मगध लाइव संवाददाता आलोक रंजन

आस्था एवं विश्वास का महापर्व छठ पूजा को लेकर मऊ बाजार में ग्रामीण रामानुज शर्मा एवं उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा छठव्रतियों के बीच नारियल एवं धूप पूजन सामग्री का वितरण किया गया। पूजा सामग्री वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि चार दिन तक चलने वाला यह महापर्व आस्था एवं विश्वास का महापर्व है जिसमे लोग स्वच्छता एवं शुद्धता को ध्यान में रखकर भगवान भास्कर की आराधना करते है।
वही उन्होंने बताया कि इस करोना जैसे वैश्विक महामारी के कारण बाजार में बिकने वाले छठ पूजा में उपयोगी फल एवं पूजन सामग्री काफी महंगे हो गए हैं जिस कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखकर हमने अपने तरफ से एक छोटी सी पहल करते हुए लोगों के बीच नारियल एवं अन्य पूजन सामग्री का वितरण कर रहे है।
इस मौके पर परिवार के सदस्य अमित रंजन, अभिषेक रंजन के अलावा ग्रामीण रामस्वार्थ शर्मा, कारू शर्मा, चितरंजन शर्मा आदि लोग भी उपस्थित रहे।