लाइव मगध संवाददाता रविभूषण सिन्हा

वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिनगांव निवासी विपिन सिंह के पुत्र गौरव की हत्या के मामले की खुलासा करने के लिए पुलिस जूट गई है। घटना को अंजाम देने में संदिग्ध तीन युवाओं को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृतक गौरव के मोबाइल के कॉल डिटेल के सहारे घटना के समय से एक-दो दिनों पहले तक जुड़े कुछ युवक संदेह के घेरे में हैं। गुरुवार को दखिनगांव के विकास मिस्त्री, अमित कुमार एवं मोहन कुमार को हिरासत में लिया गया है। प्रयास है कि इन लोगों के सहारे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। यह बता दें कि बीते 19 अक्टूबर को गौरव की हत्या कर दी गई थी। जिसका शव गांव में ही अवस्थित पेट्रोल पंप के निकट एक तालाब से बरामद किया गया था। गौरव दसवीं कक्षा का छात्र था।