
डुमरिया प्रखंड संसाधन केन्द्र में शुक्रवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी के देख रे ख में हुआ ।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने सभी प्रधानाध्यापक से बाल पंजी में नामांकित छात्र ,छात्राओं की सूची,पुस्तक उपल ब्ध की सूची,उपयोगिता प्रमाण पत्र देने और बच्चो के बीच चावल बितरन का आदेश दिया।विद्यालयों की सफाई के साथ रशोई घर और विद्यालय की सफाई जरूर कराए
इस अवसर पर जहीर उदीन अंसारी,प्रमोद कुमार,बिनोद सिंह ,गौतम मिश्रा,प्रमोद पाल,इत्यादि उपस्थित हुए।
रिपोर्ट- दिवाकर मिश्र डुमरिया संवाददाता