मगध लाइव वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल

गया जिले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सह क्षेत्रीय विधायक राजीव नंदन दांगी के चुनाव प्रचार रथ को उन्हीं के क्षेत्र में रोक लिया। इस घटना की तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। विधायक का आरोप है राजन पंचायत के सनौत गांव में एक जाति विशेष के लोगों ने उनके चुनाव प्रचार के दौरान उनके चुनावी रथ को रोक लिया। करीब दो घंटे तक रोके रखे जाने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि श्री दांगी गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार होने के साथ साथ यहीं से भाजपा के विधायक भी हैं।