कपड़ा धोने के दौरान फिसलकर डूबने से मौत की आशंका
लाइव मगध गुरुआ संवाददाता

गया जिले के गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के सूर्य मंदिर नई तालाब से सोमवार की सुबह तैरते हुए 65 वर्षीय एक महिला की शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मिली जानकारी के अनुसार शव की पहचान खौरी खाप, सुंगारिस गांव के कारू मांझी के पत्नी सकुंती देवी के रूप में की गई है।
मृतक एक सप्ताह से अपने बेटी दामाद फकीरा मांझी के घर भुइया बिगहा गांव में आई हुई थी, परिजनों ने बताया कि काम करने के बाद देर शाम सकुंती देवी तालाब में कपड़ा धोने के क्रम में पैर फिसल गई और वह तालाब के गहरे पानी में चली गई, जिससे उसकी मौत हो गई।ग्रामीणों की मदद से किसी तरह उक्त महिला के शव को तालाब से निकाला गया है। घटना के बाद गांव में मातम म पसर गया। गुरुआ थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में कर अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।