लाइव मगध गुरारू संवाददाता
GURARU:गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंची गांव में सड़क किनारे बने पोखर में स्नान करने के दौरान गांव के ही अठ्ठाइस वर्षीय कृष्णा चौधरी का लड़का रोहन चौधरी का डूबने से मौत हो गई।
गुरारू थानाध्यक्ष ने बताया कि पोखर में गांव के ही गोताखोरों द्वारा लाश खोजने का प्रयास किया जा रहा है, परन्तु अधिक पानी रहने के कारण शाम तक लाश को नहीं ढूढा जा सका है।
