
सज धज कर बाजार चढ़ने को तैयार गांजा।
गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के भलुआ पंचायत पिपराही गांव के जंगली क्षेत्रों में खेती आजकल गांजा की हो रही है बड़े पैमाने पर खेती नशीली पदार्थ गांजा की फसल लहलहाती नजर आ रही है । व्यापार करने के लिए गांजा की खेती फसल करते हैं। वन विभाग और पुलिस प्रशासन की कोई ध्यान नहीं है गौरतलब है कि पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों के जनकारी के बावजूद भी प्रशासन गांजा की फसल को कुछ कर नहीं रहे हैं।

इससे स्पष्ट साबित होता है कि पुलिस और कारोबारियों में तालमेल होने की संभावना दिखता है। जिस प्रकार से खेतों में गांजा की फसल देखी जा रही है उससे स्पष्ट सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जंगली क्षेत्र में अधिकांश गांजा की खेती जोर शोर से की जाती है ,कुछ ही दिनों में गांजा की खेती को प्रशासन द्वारा नष्ट नहीं किया गया तो कारोबारियों के द्वारा गांजा बाजार में सेल होने के लिए कारोबारी को द्वारा बाजार पहुंच जाएगी। समय रहते हुए पुलिस कदम नहीं उठाए तो गांजा की फसल बाजार में बिकने के लिए तैयार हो जाएगा और कारोबारी गांजा बेचकर अपना पैसा कमाने में कामयाब हो जाएगा।
लाइव मगध संवाददाता राहुल कुमार