
बिहार राज्य के सभी काराओं में दिनांक 12 दिसम्बर को प्रतिवर्ष कारा दिवस के आयोजन किये जाने से संबंधित विभागीय निदेश के अनुपालन में आज गया जिले के केंद्रीय कारा में कारा दिवस का आयोजन पूरे हर्ष उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रातः से हीं सभी बंदियों द्वारा प्रभात फेरी,योग कार्यक्रम, सफाई कार्यक्रम के साथ साथ चित्रांकन, बाद विवाद ,खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा द्वारा इस अवसर पर कारा में संसमित बंदियों के सकारात्मक सोच विकसित करने ,कारा परिसर में सृजनात्मक वातावरण का निर्माण करने हेतु बंदियों को कही। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि प्रो. के. के. नारायणन (व्यख्याता गया कॉलेज,गया) श्री नवीन कुमार आचार्य (समाजसेवी एवम योग प्रशिक्षक) , सिस्टर रोजलिन ,नाजरथ एकाडमी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ,डॉ देवानन्द प्रसाद,चिकित्सा पदाधिकारी ,डॉ मेराज हुसैन ,प्रधान प्रोनेशन पदाधिकारी , गया , श्रीमती सुमित्रा रजक, प्रोनेशन पदाधिकारी तृप्ति भारती द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किये । इसके अतिरिक्त कारा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी व बंदियों को पुरस्कृत भी किया गया । मंच का संचालन श्री रामानुज राम उपाधीक्षक (प्र.) एवम धन्यवाद ज्ञापन श्री सतीश कुमार सिंह उपाधीक्षक (सुधार) किया गया। कारा में प्रशासनिक भवन का भव्य प्रकाश की व्यवस्था की गई।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल