
लाइव मगध वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल
गया जिला पुलिस बल को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। एसएसपी राजीव मिश्रा के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की चार बाइक के साथ चार अपराधियों को दबोच लिया गया है। अपराधियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए गिरोह के अन्य सदस्यों का भी नाम पुलिस को बताया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य लोगों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन मोहल्ला में चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां से चोरी की चार बाइक के साथ चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गोलू कुमार, रवि कुमार उर्फ कल्टा, अभिषेक कुमार एवं आकाश कुमार है। जो सभी कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उन्होंने बताया बरामद बाइक बाराचट्टी, सिविल लाइन्स व रामपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी।

सिटी एसपी ने बताया इन बाइकों का उपयोग गिरफ्तार अपराधी अवैध शराब की ढुलाई एवं अन्य अपराधिक घटनाओं के लिए करते थे। साथ ही शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक को चोरी कर ग्रामीण क्षेत्रों और अन्य जिलों में कम कीमत पर बेच भी दिया करते थे। गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान इन सभी को गिरफ्तार किया गया है। इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।