वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को महारानी बस के चालक के साथ मारपीट व रुपये छीन लिए जाने के साथ साथ बस के शीशे तोड़ दिए जाने की घटना हुई। घटना के कारण स्टेशन रोड में कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम हटवाया। इसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हुई। इस घटना को लेकर बस के चालक रौशन कुमार ने कोतवाली थाना में एक आवेदन देते हुए आरोपी सन्नी कुमार के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना में चालक के घायल होने की भी सूचना है। चालक का आरोप है कि बस लेकर शेरघाटी से गया होते हुए पटना की ओर जा रहा था। रास्ते में ही आरोपी ने बस को रुकवाया। उससे साथ रंगदारी मांगी। बस में चढ़कर चालक के साथ मारपीट की। किसी तरह बस से आरोपी को उतारा तो ईंट से बस के शीशे तोड़ दिया। पास रहे बुकिंग के छः हजार रुपए छीन लेने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया गया है।