बाइक सवार दो बदमाशों ने छड़ व सीमेंट के एक व्यवसायी को लूटा
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गया शहर के गौतम बुद्ध महिला कॉलेज के पास छड़ एवं सीमेंट के व्यवसायी से दिन के उजाले में 6 लाख रुपए लूटकर दो बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद व्यवसायी ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों के साथ बदमाशों का पीछा किया। तबतक अपराधी लोगों की आंखों से ओझल हो चुका था। पीड़ित व्यवसायी मो.शमशाद आलम ने बताया है कि शुक्रवार को सिंडिकेट बैंक से छः लाख रुपए लेकर गया शहर के जीबीएम कॉलेज के पास अपने एक पार्टी को देने के लिए बाइक से बैग में रुपये लेकर चला था। जैसे ही वह जीबीएम कॉलेज के नजदीक पहुंचे, अपनी बाइक को स्टैंड ही कर रहे थे कि बाइक पर सवार दो बदमाश उनके नजदीक आए और रूपयों से भरा बैग छिनने लगे। छीनाझपटी में बैग का हैंडल टूट गया। इसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। उन्होंने बताया बैग में छः लाख रुपये थे। शमशाद आलम गया शहर के न्यू नागमतिया कॉलोनी के रहने वाले हैं। जिन्होंने बताया उनकी प्रतिष्ठान कंडी में है। उन्होंने कहा कि बैंक से उनका कोई रेकी कर रहा था, उन्हें पता नहीं।
