मगध लाइव जिला संवाददाता प्रकाश कुमार
गया शहर के सराय रोड में स्थित साहिल इंटरप्राइजेज ई रिक्शा एजेंसी सर्विस सेंटर में बीती रात छत पर लगे करकट उठा कर अज्ञात चोरों ने वर्कशॉप के अंदर से लगभग 45 हजार रुपया मूल्य का सामग्री चोरी कर लिया।
इस संबंध में दुकान के संचालक राहुल कुमार ने बताया कि पूर्व में 17 सितंबर 2020 को पहली हुई चोरी हुई थी उसके बाद या दूसरी चोरी की घटना है उस समय भी हमने कोतवाली थाने को सूचना दर्ज कराया था लेकिन किसी तरह की उचित करवाई नहीं की गई।
