वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

कोलकाता से फूल लेकर पटना की ओर जाने वक्त हुई घटना
गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत बागेश्वरी रेलवे गुमटी के पास शुक्रवार की आधी रात बाद अपराधियों ने कोलकाता के वाहन चालक और सह चालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। वाहन चालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो तत्काल मौके पर पहुंचकर अपराधियों की टोह में कई जगहों पर गई, लेकिन लुटेरे पकड़ में नहीं आ सके। पीड़ित वाहन चालक गोपाल मल्लिक और सह चालक चंदन दोनों कोलकाता के रानाघाट का रहने वाले हैं। जिसने बताया कि रात करीब दो बजे बागेश्वरी रेलवे फाटक खुलने के बाद पटना की ओर जाने के लिए वाहन लेकर आगे बढ़े ही थे कि कुछ लोग वाहन के सामने आकर वाहन को रुकवाने के बाद पहले उनके साथ मारपीट की। इसके बाद दोनों को एक गली में ले गए। जहां उनके पास रहे 10 हजार रुपये व पर्स जिसमे कुछ कागजात आदि लूट लिए। चालक दल का कहना था कि अपराधियों ने उनसे वाहन की चाबी ले ली और वाहन को लेकर कुछ दूर तक ले भागे। जिसे आगे जाने के बाद वाहन छोड़कर भाग निकले। वाहन को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रामशिला के पास एक गेराज में सुरक्षित रख दिया गया। वाहन चालक ने बताया वे दोनों पिकअप वाहन द्वारा कोलकाता से फूल लेकर पटना के लिए जा रहे थे। इसी बीच बागेश्वरी रेल फाटक के पास लूट की घटना हो गई।