वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर के छोटकी नवादा मोहल्ले में बीती रात चोरों ने आइस क्रीम के एक गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पीड़ित व्यवसाई पिंटू कुमार उर्फ सुजीत कुमार ने डेल्हा थाना की पुलिस को दी है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू दी है। पीड़ित व्यवसायी पिंटू कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह जब वे अपने आइस क्रीम के गोदाम में आए तो देखा कि ताला तोड़कर अपराधियों ने 10 से 12 हजार के नोट व दो तीन हजार रुपए के सिक्के व कुछ आइस क्रीम व अन्य सामान की चोरी हुई है। उन्होंने बताया घटना की सूचना पर डेल्हा थाना की पुलिस घटनास्थल पर आकर जांच शुरू कर दी है। पिंटू कुमार ने बताया कि शंका के आधार पर घटस्थापना के पास रहने वाले एक लड़के को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।