वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

दानापुर के एडीआरएम, सीनियर डीओएम व डीडीयू के सीनियर डीसीएम ने व्यापारियों के साथ की बैठक
दानापुर रेल मंडल के अपर प्रबंधक विभूति भूषण गुप्ता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार एवं दानापुर मंडल के सीनियर डीओएम की तीन सदस्यीय टीम गया गुडस शेड एवं नवनिर्मित चाकंद गुड्स शेड का संयुक्त निरीक्षण व बाद में एक बैठक की। रेलवे की आय को बढ़ाने के लिए दोनों गुड्स शेड में व्यापारियों के साथ एक लंबी मीटिंग चली। जिसमें व्यापारियों को यह भरोसा दिया गया की रेल के साथ व्यापार करने में आपको भरपूर सहयोग दिया जाएगा। इस पर व्यापारियों ने उपरोक्त दोनों जगह से माल की लोडिंग व अनलोडिंग के लिए हामी भर दी है। मंडल प्रबंधक दानापुर ने संतोष व्यक्त करते हुए दोनों गुड्स शेड सुविधाओं के लिए व्यापारियों की मांग पर विचार करते हुए आश्वासन दिया कि जल्द सारी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए व्यापारियों की सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा।
इसके बाद डीडीयू के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार गया जंक्शन स्टेशन परिसर के डेल्हा साइड व मुख्य प्रवेश द्वार के आसपास परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया में संचालित पे एंड यूज (शौचालय) में गंदगी देखकर भड़क गए। इसको लेकर उन्होंने संचालक पर भारी जुर्माना लगाने की बात कही। सर्कुलेटिंग एरिया में जहां-तहां शौच करने पर भी भारी नाराजगी व्यक्त की। इसको लेकर उन्होंने बताया स्टेशन के दोनों तरफ बहुत जल्द ही एक एक शौचालय का निर्माण किया जाएगा।इस निरीक्षण में गया जंक्शन के सीएसजी रंजीत कुमार, गया मालगोदाम के पर्यवेक्षक फिरोज अहमद, चीफ बुकिंग सुपरवाइजर लालबाबू एवं पार्सल सुपरवाइजर शब्बीर अहमद एवं सीटीआई लोकेश कुमार शामिल थे।