अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट

टनकुप्पा: गया रजौली सड़क मार्ग के बरतारा के पास रविवार की सुबह पिकअप वाहन एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों को इलाज के लिए पीएचसी टनकुप्पा में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार फतेहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले गोवरदाहा निवासी विजय यादव के 18 वर्षीय पुत्र पवन कुमार, सुरेश यादव के 22 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार एवं पुर्नीवथान गांव के महेन्द्र यादव के 21 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार कुमार गया में रह कर पढ़ाई करते थे। रविवार की सुबह सभी अपने घर जाने के लिए गया से बाइक से फतेहपुर की ओर आ रहें थे। बरतारा बाजार के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। घटना में तीनों को गंभीर चोटे आई। वहीं पिकअप वाहन मौके से फरार हो गया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा तीनों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों की हालत गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान पूरनी बथान निवासी सतीश कुमार की मौत हो गई। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को पुलिस ने जप्त कर लिया है।
