
दरभंगा से चुनाव ड्यूटी से गया के गुरुद्वारा रोड लौटने वक्त बागेश्वरी मोहल्ले की घटना

गया शहर में लक्ष्मी पूजा के सार्वजनिक समारोह पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। वैसे में डेल्हा थाना क्षेत्र में छोटकी नवादा सोई पर बागेश्वरी मंदिर से कुछ दूर पहले बुधवार की सुबह कुछ लोग लक्ष्मी पूजा समारोह के आयोजन को लेकर गया-पटना सड़क मार्ग पर से गुजरने वाले वाहन चालकों से चंदा वसूल रहे थे। इसी क्रम में दरभंगा से चुनाव कार्य सम्पन्न कराकर लौट रहे एक ट्रक चालक से चंदा लेने लगे। जिसका विरोध न कर चालक साइड में ट्रक को लगाने के लिए कुछ ही आगे बढ़ा कि चंदा मांग रहे लोगो में रहे कुछ लोगों ने पत्थर से वाहन के शीशे तोड़ दिए। चालक के साथ बदसलूकी की। इसके बाद चालक अपनी ट्रक को बीच सड़क पर आड़े तिरछे लगाकर सड़क को जाम कर दिया। जिसके कारण इस सड़क पर दोनों तरफ कई वाहन रुक गए। जाम की स्थिति उत्पन्न होने के कारण आम लोगों को परेशान होना पड़ा। ट्रक के चालक ने अपने वाहन मालिक को फ़ोन कर बुला लिया। चालक का कहना था कि उसने 20 रुपये चंदे भी दे दिये थे, जब वाहन को साइड करने लगे तो चंदा मांग रहे लोगो ने पत्थर से शीशे तोड़ डाले। वहीं वाहन मालिक ने बताया कि उसने पुलिस को सूचना दी। काफी देर बाद तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। बाद में पुलिस आई तो कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद जाम हटा।
