वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी 023 98 महाबोधि एक्सप्रेस के गार्ड के पास साधारण बोगी से रेल थाना की पुलिस ने विदेशी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि कोच में शौचालय के गेट के पास लावारिस हालत में 5 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। सभी 750ml जिसमें एक ओल्ड smugguler mature xxx rum 2 बोतल, 2 olde adventurer rum 2 बोतल,3 Mc Dowells n1 है। जिसे बरामद कर कांड संख्या 101/20 दिनांक 10.12.20 बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है।