वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

रविवार को गया चौक स्थित कांग्रेस सेवादल कार्यालय, इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में कांग्रेस एवं सेवादल के नेता, कार्यकर्ता द्वारा सेवादल का 98 वां स्थापना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम पार्टी के राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ” वंदे मातरम ” गान के बाद, कांग्रेस सेवादल की स्थापना, इतिहास, उद्देश्य पर विस्तृत चर्चा किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, कांग्रेस सेवादल के प्रदुम्न दुबे, घनश्याम प्रसाद,कृष्णा कांडू, भगवान दास, विनोद बनारसी, अमर मालाकार, मनोज कुमार पान, चुल्लू मालाकार, सुरेन्द्र मांझी, लाडला आलम, मो इकबाल, सुजीत गुप्ता, वैभव गुप्ता, अमित कुमार , अरुण कुमार पासवान आदि उपस्थित थे। श्री मिठू ने कहा कि कांग्रेस सेवादल की स्थापना आज ही के दिन सन् 1922 में डॉ नारायण सुब्बाराव हादिकर ने किया था। उसी समय से कांग्रेस सेवादल देश की आजादी से लेकर जनसेवा का काम में शुरू से ही अग्रणी भूमिका निभाते आ रही है।