पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक ने मेमू शेड व कोचिंग कॉम्प्लेक्स का किया निरीक्षण
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया में करीब एक सौ करोड़ की लागत से बनाया जा रहा मेमू शेड अगले साल मार्च महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं बहुत जल्द ही कुछ और ट्रेनें चलाई जाएगी। ये बात गुरुवार को पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी गया में निरीक्षक के बाद कही। श्री त्रिवेदी ने बताया गया होकर चलने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, रांची-पटना हटिया एक्सप्रेस, हटिया-पटना सुपर फास्ट एक्सप्रेस, पटना-बरकाकाना-सिंगरौली पलामू एक्सप्रेस का परिचालन बहुत जल्द शुरू किया जाएगा, बशर्ते कि संबंधित राज्य की सरकार की ओर से सहमति बन जाती है तो चलाई जाएगी। उन्होंने कहा डीडीयू रेल मंडल में दो तीन मिनट के अंतराल पर जहां मुंबई में मेट्रो ट्रेन चला करती है उसी प्रकार यहां मालगाड़ियों का परिचालन कराया जा रहा है, जो एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके अलावा डीडीयू मंडल के रेलवे यार्ड को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करते हुए विकसित करने की योजना के जानकारी दी। महाप्रबंधक ने कहा डीडीयू रेल मंडल मुख्यालय जंक्शन से गया तक तीनों रेल लाइन पर 130 किमी की रफ्तार में ट्रेनों का परिचालन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया गया जंक्शन के बी-केबिन का भी उन्होंने निरीक्षण किया, जिसे समय की मांग के अनुरूप विकसित किया जाएगा।
महाप्रबंधक पटना से विशेष ट्रेन “गरुड़” से गया जंक्शन पर पहुंचे। यहां उन्होंने कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करने के दौरान यहां के कार्यों से प्रसन्न होकर 25 हजार रुपए ग्रुप अवार्ड देने की भी अनुशंसा की। निरीक्षण के दौरान डीडीयू रेल मंडल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय, गया के स्टेशन अधीक्षक केके त्रिपाठी, डिप्टी सीएमई सुमन कुमार, सहायक यांत्रिक अभियंता उदय कुमार, आरपीएफ के एएससी मनोज कुमार चौहान, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनवार शमी सिद्दीकी, एसएस विपीन कुमार, सीएसजी रंजीत कुमार, सीएसपी शब्बीर खान, सीबीएस लाल बाबू, सीआरएस आदि सहित अन्य पर्यवेक्षक व रेल पदाधिकारी मौजूद थे।