वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर के मानपुर क्षेत्र अंतर्गत जनकपुर मुहल्ले में स्थित मणिपुर कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांत सिंह के ससुराल में शनिवार की देर रात भीषण चोरी हुई है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है। पीड़िता विधवा निर्मला सिंह अकेले अपने जनकपुर मुहल्ले में स्थित घर पर रहती हैं। निर्मला सिंह के पति सीआरपीएफ में कमांडेंट थे। शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधी निर्मला सिंह के घर में प्रवेश कर भीषण चोरी कर फरार हो गए। निर्मला सिंह के एक दामाद मणिपुर कैडर में 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। कांड का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जाएगा।