जनता नीतीश के विकास की प्रशंसक है और नेता प्रतिपक्ष अपमानजनक शब्दों के बाण चला रहे हैः कुमार गौरव

गया महानगर युवा जदयू द्वारा गया के टावर चौक पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पुतला फूंका गया।इसकी अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष गया महानगर नेता कुमार गौरव ऊर्फ गौरव सिन्हा ने किया। इनके साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पुतला दहन के दौरान युवा जदयू नेता कुमार गौरव ऊर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि हमारे नेता जनप्रिय और लोकप्रिय हैं उनके विकास की ही देन है कि बिहार में हर जाति-धर्म के लोग साथ मिलकर चलते हैं। मगर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा सदन की गरिमा को ताक पर रखकर दिए गए बयान उनकी ग्रसित मानसिकता को दर्शाता है। अगर अभी भी तेजस्वी नहीं चेते तो विधानसभा में जिस प्रकार जनता ने उनको नकार दिया है आगे की राह और भी कठिन हो सकती है।
वहीं श्री कुमार ने आगे कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री पर तेजस्वी यादव का बेतुका और आपत्तिजनक बयान दिया जाना बिहार की जनता का अपमान है। सदन की गरिमा को ताख पर रखकर तेजस्वी यादव ने जिस प्रकार मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है उससे पहले उनको सोचना चाहिए कि उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर भी मुख्यमंत्री जी के कृपा पात्र बनकर ही बने थे। रही बात बिहार के विकास की तो बिहार की जनता मालिक है उसने अपने भविष्य़ को देखते हुए ही मुख्यमंत्री को जनादेश दिया है। तेजस्वी जी आपको याद दिला दूं कि आपके पिता जी लालू प्रसाद को भी लोकदल में विधायक दल का नेता भी हमारे नेता नीतीश कुमार जी ने ही बनवाया था। तेजस्वी जी 2017 में जब आप पर आरोप लगा तो सार्वजनिक रूप से अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए था। मगर आपने वो भी नहीं किया, आप चार्जशीटेड हैं। बिहार के विकास में आपकी भूमिका होनी चाहिए, मर्यादा में रहना सीखना चाहिए, वर्ना जनता जो कि मालिक है आपको आगे भी सबक सीखाएगी, इसलिए अपनी बौखलाहट को त्यागिए, वर्ना आपके लिए यही अभिशाप बन जाएगा। मौके पर मनोज कुमार वरीय उपाध्यक्ष, दिनेश यादव उपाध्यक्ष, शिवा पांडे महासचिव गौरी शंकर,अभिषेक कुमार,अंशु, मनीष कुमार,यदु मंडल,अमन राज,पंकज कुमार सागर कुमार,प्रेम कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे ।