वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गया-पटना सड़क मार्ग पर चाकंद थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को वाहन की चपेट में आने से 65 वर्षीया एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतका चाकंद थाना क्षेत्र के ही गंगापुर की रहने वाली थी। घटना के बाद वाहन चालक भागने में सफल रहा। घटना के बारे में बताया गया कि देवरानी देवी पैदल सड़क से गुजर रही थी। इसी बीच बारा रेलवे समपार फाटक से आगे बारा मोड़ के पास पहुंची ही थी कि गया-पटना सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार से चल रहे एक वाहन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तबतक पुलिस शव को अपने कब्जे में ले चुकी थी। मृतका देवरानी देवी स्व. रामचन्द्र यादव की पत्नी थी। परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजने का आग्रह पुलिस से किया। इसके बाद परिजन शव को अपने साथ ले गए। चाकंद थाना में इस घटना को लेकर अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।