मगध लाइव संवाददाता धीरज गुप्ता

गया जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में दीपावली एवं छठ पर्व में प्रशासनिक व्यवस्था, विधि व्यवस्था,यातायात व्यवस्था, कोविड-19 प्रबंधन दीपावली एवं छठ पर पटाखों के निर्माण, बिक्री एवं इसके उपयोग पर रोक सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार करने हेतु बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में की गई है जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिला वासियों को दीपावली एवं छठ पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए अपील किया कि दीपावली में पटाखे न छोड़ें, छठ पर्व को अपने घर पर ही सादगी तरीके से मनावे, जिससे भीड़ भाड़ ना हो एवं घाट पर सार्वजनिक रूप से छठ पूजा ना करने की अपील की है।आज के बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिस प्रकार दुर्गा पूजा में व्यवस्था थी उसी तरह की व्यवस्था दीपावली एवं छठ में लागू रहेगी। सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार का मूर्ति बैठाए नहीं जाएंगे तथा जुलूस लाऊड स्पीकर/ डीजे, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। दीपावली के अवसर पर एनजीटी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में शहरी क्षेत्रों यथा गया नगर निगम क्षेत्र एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में पटाखों के निर्माण, बिक्री एवं इसके उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए गए हैं। दुर्गा पूजा की तरह ही विशेष पूजा की आयोजन, मूर्ति का अधिष्ठापन तथा जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,

प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि पटाखों की बिक्री एवं इसके उपयोग,मूर्ति अधिष्ठापन, घाट पर छठ पूजा न करने इत्यादि निर्णय से छठ पूजा समिति को पूरी तरह अवगत करा दें। नगर आयुक्त तथा नगर पंचायत सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि महत्वपूर्ण घाटों की साफ-सफाई करें। इस संबंध में सरकार द्वारा दिशा निर्देश प्राप्त होने के पश्चात अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के नगर आयुक्त एवं नगर पंचायत को निदेश दिया कि एक टीम बनाकर दिए गए निदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें।
धनतेरस को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था तथा आगजनी से बचाव हेतु निर्देश दिए गए हैं।

सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि वे धनतेरस पर्व को लेकर नियमित पेट्रोलिंग करावे। अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि फायर ब्रिगेड की वाहन एवं संबंधित कर्मियों को पूरी तरह तैयार रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। सभी थानाध्यक्ष को उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन हेतु माइकिंग कराने का निर्देश दिया गया है।दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु मास्क के उपयोग पर जोर देते हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,थाना अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि जो व्यक्ति मास्क नहीं पहनते हैं उनसे जुर्माना वसूल की जाए साथ ही लोगों को मास्क पहनने,सामाजिक दूरी का अनुपालन करने तथा सार्वजनिक स्थल पर भीड़ न लगाने हेतु करवाई का निर्देश दिया गया है।जिलाधिकारी ने जिला वासियों से अपील किया कि जिस प्रकार दुर्गा पूजा में आपने जिला प्रशासन को सहयोग दिया है उसी प्रकार दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर भी कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा हेतु सहयोग करें।
इस बैठक में अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल तथा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में विशेषकर बर्न इंजूरी के इलाज हेतु समुचित व्यवस्था रखें। अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल को निर्देश दिया कि बर्न इंजूरी के मरीज हेतु दस बेड सुरक्षित रखें और जिला पदाधिकारी ने जिले के सभी कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया कि वे दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण हेतु स्वयं अवकाश ना लें तथा अपने कर्मियों को भी अवकाश ना दें। विशेष आवश्यकता पड़ने पर जिला पदाधिकारी द्वारा ही पदाधिकारियों एवं कर्मियों की अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे। किसी प्रकार के अवकाश पर छठ पर्व तक रोक लगाया गया है।आज के बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि दुर्गा पूजा की तरह ही दीपावली एवं छठ पर्व में भी समान आदेश लागू होंगे। किसी प्रकार की मूर्ति का अधिष्ठापन ना करने, जुलूस ना निकालने, प्रसाद वितरण/ भंडारा का आयोजन ना करने तथा सार्वजनिक स्थल पर भीड़ न लगाने के संबंध में लोगों से अनुरोध किया है गया जिले में दीपावली एवं छठ के अवसर पर लाउडस्पीकर का उपयोग/ डीजे का उपयोग न करने, पटाखे ना छोड़ने के बारे में बताया गया है। पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों के लिए ट्रैफिक प्लान आज ही तैयार करें साथ ही टिकारी रोड, किरानी घाट इत्यादि स्थानों पर भीड़ से बचाव हेतु प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों, पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पेट्रोलिंग को नियमित रूप से करते हुए संबंधित निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करावे।
इस बैठक में नगर आयुक्त गया नगर निगम सावन कुमार, उप विकास आयुक्त सुमन कुमार,अपर समाहर्ता मनोज कुमार, अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,वरीय उप समाहर्ता गण, विशेष कार्य पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।