बाराचट्टी से राहुल कुमार भारती कि रिपोर्ट:-
चुनाव को बाधित करने वाला नक्सली सशस्त्र सीमा बल के द्वारा किया गया गिरफ्तार!!

कमांडेट 29वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के आदेश पर आगामी विधानसभा चुनाव हेतु लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम मे असिस्टेंट कमांडेट श्री अभिषेक कुमार के नेतृत्व मे सशस्त्र सीमा बल बीबीपेसरा एवं धनगाई पुलिस के सहायक उप-निरिक्षक सुनील कुमार के संयुक्त कार्यवाही मे हार्डकोर नक्सली रुपलाल सिह भोक्ता को अपने गॉव कदल से बिहार विधानसभा चुनाव के बहिष्कार करने का नक्सली पर्चा और साहित्य के साथ गिरफ्तार किया गया है !
पुछ ताछ के दौरान उसने अपने ग्रूप कि अहम जानकारी व नीरु यादव , अमरजीत यादव जैसे कुख्यात के बारे में जानकारी दी!
चुनाव शांतिपूर्ण हो सके इसलिए जवाने के द्वारा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मे नक्सलीयो के खिलाफ लगातार कौबिग औपरेशन एवं एरिया डॉमिनेशन चलाया जा रहा है तथा नक्सलियों के मंसुबो को नाकाम किया जा रहा है
असिस्टेंट कमाडेंट अभिषेक कुमार ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल ने नक्सल विरोधी अभियान के कु दीन पुर्व रविन्द्र पासवान , विनोद यादव , कपिल यादव हार्डकोर नक्सली आम्स एक्ट मे वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुनाव के मद्यनजर रखते हुए नक्सलियों के द्वारा कोई अवैध घटना न घटे इसलिए धनगाई , बाराचट्टी थाना तथा जिला पुलिस के सहयोग से लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एरिया डॉमिनेशन किया जा रहा है !
वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक राजिव मिश्रा एवं आरक्षी अधिक्षक अभियान राजेश कुमार सिह ने रूपलाल सिह भोक्ता कि गिरफ्तारी को आगामी चुनाव को देखते हुए बहुत बङी कामयाबी बताये है तथा इसके लिये सशस्त्र सीमा बल को बधाई दी है उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी से नक्सलियों को बहुत बङा झटका लगा है साथ ही आशा ब्यक्त किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से होगा!!