
गया। बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ एवं मुज़फ़्फ़रपुर जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ओपन बिहार राज्य जूनियर एथलेटिक्स का दो दिवसीय प्रतियोगिता 18 दिसंबर से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गया जिला का ट्रायल कल सुबह 8 बजे से गया के ग़ांधी मैदान हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में आयोजित होगी । उक्त चयन ट्रायल के उपरांत गया जिला टीम की घोषणा की जाएगी।
गया जिला ओलिम्पिक संघ के संयुक्त सचिव सह गया जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि वैसे खिलाड़ी जिनकी आयु 14,16,18,एबम 20 वर्ष बालक,बालिका,की आयु सीमा निम्नाकिंत,श्रेणी के अंतर्गत आने बाले प्रतिभागी का भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा जिनका आयु 26-2-2001 से 25-2-2003 बालक,बालिका 20 बर्ष,26-2-2003 से 25-2-2005 बालक ,बालिका 18 बर्ष 26-2-2005 से 25 -2-2007 बालक ,बालिका 16 बर्ष,26-2-2007 से 25-2-2009 बालक बालिका 14 बर्ष तक आयु निर्धारित है । सभी प्रतिभागी अपना मूल जन्म प्रमाण पत्र जरूर लायेगे।100मी. ,200मी. ,400मी, 800मी. ,1500मी. ऊँची कूद,लम्बी कूद,गोल भेक की स्पर्धा होगी।
रिपोर्ट – प्रकाश कुमार संवाददाता लाइव मगध