
गया के ग़ांधी मैदान स्धित हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। बीते बर्ष गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता जिसमे गया कि दो खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में हुआ दोनो खिलाड़ी प्रतिज्ञा कुमारी ने गोल फेक U-14 बालिका बर्ग में स्वर्ण पदक,ज्योति कुमारी 100 मी०में कांस्य पदक अर्जित किया बिहार और जिला का नाम रौशन किया आज सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों को ट्रैकशूट, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है इस मोके परखिलाड़ियों बधाई दिया नगर पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार साह,चंदोंति थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह,चाकन्द थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह,सिविल लाइन थानाअध्यक्ष उदय कुमार,कोतवाली थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी, रामपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,गया जिला फुटबाल संघ के सचिव खतीब अहमद ,आशुतोष कु बडे,संतोष कुछोटे मौजूद थे।
रिपोर्ट:-धीरज गुप्ता