
लॉकडाउन खत्म होना तस्करों के लिए मानों बहार सी आ गई है। अनलॉक में ट्रेनों के परिचालन शुरू होने के बाद से आए दिनों ये बात सामने आ रही है कि ट्रेन से कभी शराब तो कभी मादक पदार्थों को लेकर तस्कर लेकर एक स्थान से दूसरे स्थान बेफिक्र होकर लाना व ले जाना करने लगे हैं। हालांकि पुलिस और आरपीएफ के जो सूचना तंत्र है वो भी कम मजबूत और सक्रिय नहीं है। इसी कारण शराब तस्कर हो या मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से जुड़े लोग। पकड़ में आ ही जाते हैं। लेकिन सूचना तंत्र कभी कभी फेल भी हो जाता होगा और तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब हो गए होंगे या हो रहे हैं। गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर से रेलवे सुरक्षा बल ने एक युवक को 13 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफल रही। गिरफ्तार यात्री वातानुकूलित कोच में उड़ीसा राज्य की राजधानी भुवनेश्वर स्टेशन से करीब 70 हजार रुपए का गांजा लेकर बिहार के गया जिले के मुख्यालय रेलवे स्टेशन तक चला आया। ये यहां के रेलवे सुरक्षा बल की सक्रियता कहें कि इतनी मात्रा में गांजा के साथ रिपु सिंह नामक रेलयात्री पकड़ा गया। आरपीएफ के पोस्ट कमांडर निरीक्षक अनवार समी सिद्दीकी ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 2 के ओवर ब्रिज के नीचे संदेहास्पद स्थिति में एक ब्यक्ति को देखा गया। संदेह होने पर कि उसके बैग की जांच की गई। दो बैग की तलाशी ली गई तो 6 पैकेट में रखा 13.600 किग्रा वजन गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा की कीमत कुल 70 हजार रुपया बताया जा रहा है। पकड़े गए युवक रिपु कुमार सिंह पिता अमर देव सिंह , ग्राम बखरिया थाना मझौलिया जिला बेतिया बिहार का रहनेवाला है । जिसने आरपीएफ को बताया कि पकड़ा गया रिपु कुमार सिंह ट्रेन संख्या 02815 नीलांचल एक्सप्रेस से भुवनेश्वर से गया आया था। जो कोच संख्या B-2 के बर्थ संख्या 5 पर सफर कर रहा था। जो गया रेलवे स्टेशन पर उतरकर बस से पटना जाता और वहां से बस द्वारा बेतिया चला जाता। आरोपी के विरुद्ध आगे की कार्रवाई गया रेल थाना की पुलिस करेगी।
रिपोर्ट – प्रकाश कुमार जिला संवाददाता