
गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया साथ में उपनिरीक्षक मोनिका, प्रधान आरक्षी अनिल कुमार सिंह एवं आरक्षी नवलेश कुमार प्लेटफार्म संख्या 6,7 पर गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान समय 12:50 बजे गाड़ी संख्या 08625 हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 6 गया रेलवे स्टेशन पर आई। उसी दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में एक बैग लेकर जाते देखा। रोककर उससे पूछताछ की एवं उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग में 2 बोतल इम्पीरिअल ब्लू व्हिस्की प्रत्येक 750 ml मैकडॉवेल 3X रम प्रत्येक750 ml एवं 8 केन किंगफिशर बियर प्रत्येक 500 ml के बरामद किए गए। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम उत्तम कुमार गिरी उम्र 26 वर्ष पुत्र श्री अरविंद गिरी निवासी ग्राम पोस्ट पुनपुन जिला गया बताया। मौके पर जब्ती सूची बनाकर लिखित प्रतिवेदन के साथ गिरफ्तार व्यक्ति एवं बरामद शराब को राजकीय रेल पुलिस गया को उचित कानूनी कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया । ।बरामद शराब की कुल कीमत 4000 रुपये आंकी गई।
रिपोर्ट – प्रकाश कुमार