
बुधवार को गाड़ी संख्या 03212 गया-पटना मेमू सवारी गाड़ी सुबह अपने निर्धारित समय से गया जंक्शन से 8:30 बजे खुली। खुलने के साथ स्टार्टर सिग्नल के पहले ही इसके इंजन में खराबी आ गई। जिसके कारण ट्रेन खड़ी हो गई। इस बात की जानकारी जब संबंधित अधिकारियों को मिली तो बाद में इंजन में आई तकनीकी खराबी को दूर करने की कोशिश की गई। प्रॉब्लम दूर न होते देख रेल प्रशासन ने तुरंत दूसरे मेमू रेक की व्यवस्था की। इसके बाद प्लेटफार्म नंबर 5 पांच से 1:15 घंटे विलंब से 9:45 पर खुल सकी। हालांकि इंक्वायरी के द्वारा बार-बार अनाउंसमेंट होने के कारण सभी यात्री शांति पूर्वक चढ़कर अपने गंतव्य को चले गए। किसी प्रकार का अफरातफरी का माहौल पैदा नहीं हुआ। इस गाड़ी में लगभग 1600 यात्रियों ने टिकट कटाया था।
रिपोर्ट-वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल