बीएसएफ का जवान शराब के साथ गया जंक्शन पर हुआ गिरफ्तार
नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस से उतरते ही पकड़ा गया
मगध लाइव प्रमुख संवाददाता प्रकाश कुमार
GAYA: गया रेलवे स्टेशन के दिल्ली छोर पर गश्त कर रहे एवं चेकिंग कर रहे टास्क टीम को गाड़ी के कोच संख्या B3 से एक व्यक्ति संदेहास्पद अवस्था में उतरते हुए देखा गया। उस व्यक्ति के पीठ पर एक काले रंग का पिट्ठू बैग था एवं अन्य सामान भी थे। उस व्यक्ति को रोककर संदेह के आधार पर उसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल इंस्पेक्टर अनवर समी सिद्दीक़ी ने बताया कि गश्त कर रहे जवानों ने
गाड़ी संख्या 02824 डाउन नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी समय 5:35 बजे गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर खड़ी हुई। जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया।
जिसमें क्लासिक ब्रांड व्हिस्की 750ml कुल 11 बोतल, ब्लैक एंड गोल्ड व्हिस्की 750ml कुल 3 बोतल, इस प्रकार कुल 14 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई ।उक्त व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने अपना नाम कृष्ण कुमार त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय शंकर त्रिपाठी निवासी ग्राम देवरी थाना चांद जिला भभुआ बताया साथ ही उसने बताया कि वह सीमा सुरक्षा बल 25 बटालियन छावला नई दिल्ली कैंप में तैनात है। जिसका रेजिमेंटल नंबर 183300122 है,उक्त व्यक्ति के पास गाड़ी संख्या 02310 नई दिल्ली राजेंद्र नगर एसी स्पेशल का टिकट था जिसका पीएनआर नंबर 24 1153 1312 था जो नई दिल्ली से डीडीयू तक का था, परंतु उसने उक्त टिकट पर ही नई दिल्ली से गया तक गाड़ी संख्या 02824 में यात्रा की। बरामद शराब की जब्ती सूची बनाकर एक लिखित प्रतिवेदन के साथ आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु राजकीय रेल पुलिस गया को सुपुर्द किया गया। जहां कांड संख्या 87/20 दिनांक 16.10.2020 अंतर्गत धारा 30 ए बिहार उत्पाद अधिनियम विरुद्ध अज्ञात दर्ज किया गया। बरामद शराब की कुल कीमत लगभग ₹दस हजार आंकी गई।