
प्रकाश कुमार
उसी वक्त जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस गया पहुंची थी
गया जंक्शन पर चेकिंग के दौरान रेल थाने की पुलिस ने चार बोतल विदेशी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी गाड़ी संख्या 02308 डाउन जोधपुर- हावड़ा एक्सप्रेस के सामने हावड़ा एंड साईड शौचालय के पास लावारिस हालत में रखा एक प्लास्टिक के झोला में पुराना कपड़ा में लिपटा हुआ कुल 4 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। जिसमें 01-old smuggler mature xxx rum-01 बोतल 02-aristocrat special reserve xxx rum-01 बोतल 03-royal challenge finest premium whisky-02 बोतल है। जो पंजाब राज्य में निर्मित है। जिसे बरामद कर इस संदर्भ में रेल थाना गया कांड संख्या- 90/20 धारा- 30 (क) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है।