प्रकाश कुमार

चाइल्ड लाइन के बैनर तले मंगलवार को गया रेलवे जंक्शन के डोरमैट्री कक्ष में बच्चों के अधिकार विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के माध्यम से बताया कि भारत
सरकार के बाल विकास मंत्रालय के तत्वावधान में
चलायी जा रहे चाइल्ड लाईन (1098 )प्रमुख योजना
जो 0 से 18 वर्ष के बच्चों को मुसीबत में कहीं भी व
कभी भी 24 घण्टे निःशुल्क 1098 पर टोल फ्री नम्बर
पर डायल कर तत्काल सुविधा उपलब्ध कराती है।
चाइल्ड लाइन के माध्यम से लोगो को उनके खोये हुए
बच्चे अपनों तक मिलाया है। चाइल्ड लाइन के माध्यम
से लोगो को जागरूक करने के लिए जोरशोर से इन
योजनाओं के बारे में जानकरियां दी जा रही है। इस मौके पर कार्यक्रम में सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन राकेश कुमार, स्टेशन सुपरिटेंडेंट कृष्ण कुमार त्रिपाठी, रेल पुलिस उपाधीक्षक मुरारी प्रसाद, वाणिज्य पर्यवेक्षक सामान्य रंजीत कुमार, रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार, चाइल्ड लाइन डायरेक्टर दीपक कुमार, चाइल्ड लाइन रेलवे को-ऑर्डिनेटर रत्ना सेन, रेलवे सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर जावेद इकबाल, सुजाता माथुर, चाइल्ड लाइन जिला को-ऑर्डिनेटर प्रियदर्शनी गुप्ता, सहित अन्य मौजूद थे।