मृतका पति और बेटे के साथ जयपुर जाने के लिए गया जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने आई थी

शनिवार की सुबह गया जंक्शन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बगलती गांव की रहने वाली एक महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के हवाले से बताया गया कि गाड़ी संख्या 02987 गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आई। खुलने के पश्चात चलती ट्रेन में एक महिला चढ़ने की कोशिश करने में फिसल कर ट्रैक पर चली गई। जिस कारण वह रन ओवर हो गई। मौके पर ही गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 1 पर किलोमीटर नंबर 469/23 एवं 469/21 के बीच लाइन नंबर 1 पर महिला की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि शोरगुल करने पर उक्त गाड़ी में सहयात्रियों द्वारा एसीपी किया गया, लेकिन महिला की जान नहीं बचाई जा सकी। जिसके बाद गाड़ी खुल कर अपने निर्धारित स्थान के लिए प्रस्थान कर गई। मौके पर आरपीएफ के उपनिरीक्षक जावेद एकबाल, सहायक उपनिरीक्षक रामजी लाल बुनकर एवं रेलवे सुरक्षा बल के स्टाफ व जीआरपी के सहायक उपनिरीक्षक राहुल कुमार श्रीवास्तव एवं स्टाफ पहुंचे। जांच करने पर पता चला कि महिला का नाम मीना देवी (59) पति तुलसी साव, निवासी- बगलती, पोस्ट- मुसैला, थाना- मोहनपुर, जिला- गया है। जिनका तथा उनके पति एवं उनके बेटे दीपक कुमार का टिकट उक्त गाड़ी में ही आसनसोल से जयपुर के लिए था। जिनका टिकट कोच संख्या D1 बर्थ संख्या 31, 32, 33 पर था। बताया गया कि गया से जयपुर के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा था, इसलिए उन्होंने आसनसोल से जयपुर के लिए कंफर्म टिकट बुक कराया था। उनका घर गया में होने के कारण गया से ही ट्रेन पकड़ रहे थे। महिला के शव को जीआरपी के द्वारा उठवा कर थाना ले जाया गया। रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल