वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जंक्शन के बाहरी परिसर में मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलने के बाद रेल थाना की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। गया रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40-45 वर्ष के बीच है। जिसकी पहचान नहीं नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया स्टेशन के बाहरी परिसर में शिव मंदिर के पास एक व्यक्ति के शव रहने की सूचना पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई पूरी की। उन्होंने बताया मौत स्वाभाविक प्रतीत होता है।