मगध लाइव वरीय संवाददाता
गुरुवार को चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन गया के प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी गाड़ी संख्या -0280 1 अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के सामने स्वचालित सीढ़ी के पास लावारिस हालत में एक फूलदार हारा रंग का झोला में रखा हुआ बरामद किया गया । जिसमे छह बोतल विदेशी शराब (उड़ीसा) प्रत्येक की धारिता 750ml का बरामद किया गया है । थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की कांड संख्या- 86/20 धारा -30 (क) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत , अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है।