वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

राजधानी व गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को रोकना पड़ा
गया जंक्शन के पास रविवार की अल सुबह गया-पटना रेलखंड पर आरआरआई कार्यालय के सामने ओएचई का वायर टूट जाने से गया-पटना और गया-डीडीयू रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप पड़ गया। तार टूटने की सूचना ट्रैक्शन विभाग को जैसे ही मिली, घटनास्थल पर मेन्टेन्स कर्मचारी पहुंचे। इसके बाद मरम्मत का कार्य शुरू हुआ। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि घटना करीब 3 बजे के आसपास हुई। जिसके कारण पहले अप लाइन पर ट्रेन परिचालन बाधित हुआ। इसकी मरम्मत जब मेंटेनेंस दल में शामिल रेलकर्मी कर चुके तो फिर यह सूचना आई कि डाउन लाइन में भी तकनीकी खराबी आ गई है। इसके कारण अप एंड डाउन दोनों दिशा की ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। इधर, grand chord लाइन पर गया की तरफ आ रही राजधानी एक्सप्रेस को काफी देरी तक काष्ठा स्टेशन पर रुकी रही। जब डाउन लाइन में आई तकनीकी खराबी को दूर कर लिया गया तो राजधानी एक्सप्रेस गया जंक्शन पहुंची। इधर, गया-पटना रेलखंड पर पटना-धनबाद वाया गया स्पेशल गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के अलावा गया-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन के परिचालन पर भी असर पड़ा। रेलवे सूत्रों ने बताया सुबह करीब 5:50 बजे ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ। घटना कैसे हुई, इसकी जांच स्थानीय स्तर पर शुरू कर दी गई है। बताया गया कि ओएचई वायर में तकनीकी खराबी आ जाने से अप एवं डाउन लाइन की रेल पटरियों पर बिजली के करंट प्रवाहित होने लगा था। जिसकी जांच की जा रही है।