गया जंक्शन के आरएमएस के पास से पांच बोतल विदेशी शराब बरामद
लाइव मगध संवाददाता देवब्रत मंडल

रेल थाना की पुलिस ने मंगलवार को सघन गश्ती व जांच अभियान के दौरान प्लेटफार्म 1ए के समीप आरएमएस ऑफिस के सामने विदेशी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया एक प्लास्टिक के झोला में 5 बोतल विदेशी शराब लावारिस हालत में चेकिंग के दौरान पाया गया है। जिसमें तीन बोतल old mank xxx rum (himachal Pradesh State निर्मित) तथा एक बोतल old smuggler mature xxx rum और एक बोतल old contessa xxx rum (दोनों पंजाब राज्य से निर्मित है। सभी की धारिता 750ml है। जिसे बरामद कर रेल थाना गया कांड संख्या 96/20 धारा 30(A) Bihar exice act 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है।