लाइव मगध संवाददाता प्रकाश कुमार

सराय रोड स्थित साहिल इंटरप्राइजेज ई रिक्शा एजेंसी सर्विस सेंटर में बीती रात छत पर लगे करकट को हटाकर चोरों ने वर्कशॉप से करीब 45 हजार रुपयों की सामग्री चोरी कर लिया।
इस संबंध में दुकानदार राहुल कुमार ने बताया कि पूर्व में 17 सितंबर को चोरी की घटना हुई थी।जिसकी शिकायत कोतवाली थाना में किया गया था।पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। जिसके बाद चोरों ने बड़े मनोबल के साथ बुधवार को दुसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना को लेकर राहुल ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
