
वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल
गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र में रामशिला-प्रेतशिला सड़क मार्ग पर बुधवार की देर रात एक स्कूटी सवार को एक ट्रैक्टर चालक कुचलने के बाद वाहन सहित फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उनके परिजन अस्पताल ले गए हैं। घटना छोटकी नवादा में विदेशी गली के सामने एक बिजली के ट्रांसफार्मर के पास हुई। घायल की पहचान नहीं हो सकी हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार घायल को जब उनके परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, उसी वक्त उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही थी। इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों के आक्रोश झेलना पड़ा। बताया जा रहा हैं कि जिस गली के सामने घटना हुई है, उस गली से रात में बालू माफिया चोरी का बालू लेकर निकलते हैं। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि जिस ट्रैक्टर से कथित दुर्घटना की बात बताई जा रही है, उस पर बालू था या नहीं या कोई और वाहन था। फिलहाल मौके पर पहुंच चुकी पुलिस स्थानीय लोगों से घटना के बारे में विशेष जानकारी जुटा रही। घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त स्कूटी पड़ी है।
