वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया के सबसे पहले एफआरसीएस सर्जन और नर्सिंग होम की शुरूआत करने वाले मशहूर सर्जन डा० आर. के. वर्मा का निधन सोमवार को हो गया। इनके निधन की खबर सुनकर चिकित्सकों में शोक की लहर है। यह खबर जिसने भी सुना उन्होंने इनके निधन को चिकित्सा जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। इनके निधन की खबर उनके शोकाकुल अनुज डॉ. उमेश प्रसाद वर्मा ने दी है। डॉ. आर. के. वर्मा के निधन पर आईएमए के गया शाखा सचिव डॉ. विश्वविजय सिंह, अध्यक्ष डॉ. रामसेवक प्रसाद सिंह, डॉ. डी. के. सहाय, डॉ. विनोद कुमार मंडल, डॉ. अजय कुमार(आयुर्वेदिक), डॉ. संजीव कुमार(आंख, कान, गला रोग विशेषज्ञ), डॉ. अंशु कुमार आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है। डॉ. आरके वर्मा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। इनके दो पुत्र और दो पुत्रियां (चारो डाक्टर ) हैं। बता दें कि स्व. वर्मा गया के पहले एफरसीएस सर्जन थे। गया में पहला नर्सिंग होम खोले जाने का श्रेय स्व. वर्मा को जाता है। गया केंद्रीय कारा(सेंट्रल जेल) के सामने वर्मा नर्सिंग होम इन्हीं की देन है। यहीं पर इनका आवास भी है।जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।