
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने सूर्यमंडल चेक पोस्ट पर एक टाटा मैजिक से 990 लीटर विदेशी शराब जप्त के साथ साथ एक चालक को भी किया गया गिरफ्तार।
गया जिला के डोभी समेकित जांच चौकी स्थित सूर्यमंडल उत्पाद विभाग के अधिकारी सब इंस्पेक्टर रूबी कुमारी के नेतृत्व में वाहन जांच चेकिंग चलाया गया। जिसमें झारखंड की ओर से आ रही एक टाटा मैजिक वाहन को जांच के दौरान जप्त किया गया जप्त वाहन से 110 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई साथ ही एक चालक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए चालक से पूछताछ करने के बाद पता चला है कि वह टाटा से लेकर शराब भोजपुर की ओर जा रहा था ।यह जानकारी उत्पाद विभाग के सूर्यमंडल चेक पोस्ट पर स्थित अवर निरीक्षका रूबी कुमारी ने पत्रकारों को बताया उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लगातार मुहिम चलाई जा रही है । तस्करों एवं शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है,लेकिन शराब माफिया अपनों कारोबार रोकने से बाज नहीं आ रहे हैं ।

एक कहावत है कि तुम डाल डाल तो मैं पात पात
यह हकीकत में सच साबित हो रही है। वहीं दूसरी ओर शराब माफियाओं लगातार रूट बदलकर अपने कार्यों में कामयाब हो रहे हैं। गौरतलब है कि एक की ओर बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को अहम बनाने के लिए एक मुहिम चला रहे हैं ।वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने तस्कर और अधिकारियों की मिलीभगत से शराब कारोबारी अपनी कारोबार को लगातार अंजाम दे रहे हैं यह हकीकत में है। अगर आज पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग के अधिकारी जमीनी हकीकत को शराब तस्कर एवं शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने में कामयाब रहते तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता और विपक्षियों का यह सवाल जवाब करने को नहीं मिलता आज पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग के अधिकारियों को देन है कि राज्य के सरकार पर विपक्षी सरकार ने सवाल उठा रहे हैं।
रिपोर्ट – विकास कुमार लाइव मगध संवाददाता