चुनाव से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने किया था उद्घाटन
डुमरिया संवाददाता दिवाकर मिश्रा की रिपोर्ट
गया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने डुमरिया थाना क्षेत्र के बोधी बिगहा में 20 लाख की लागत से बनाए गए नए सामुदायिक भवन को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया है। नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम देने के बाद जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष के खिलाफ धमकी भरा पर्चा भी छोड़ा है। जिसमें पूर्व एमएलसी अनुज सिंह को पुलिस की दलाली बंद करने की धमकी दी है।

पर्चा में लिखा गया है कि विधान पार्षद अनुज सिंह पर करोड़ों रुपया का बकाया होने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को अनुज सिंह से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखने की चेतावनी दी गई है। इस विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व सीएम सह स्थानीय विधायक जीतनराम मांझी ने उद्घाटन किया था। नक्सलियों ने अपने दस्ते के साथ रविवार को देर रात इस घटना को अंजाम दिया है। जिसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय डुमरिया थाना की पुलिस अर्धसैनिक बलों की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
जिस सामुदायिक भवन को रविवार को रात नक्सलियों ने डायनामाइट लगाकर विस्फोट कर उड़ाया है। उस सामुदायिक भवन का उद्घाटन करते हुए पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने पुलिस महानिदेशक से फोन पर बात कर पुलिस थाना खोलने की अपील की थी, ताकि नक्सली इस इलाके में किसी तरह की घटना को अंजाम न दे सके, पर सामुदायिक भवन में थाना खुलने से पहले ही नक्सली संगठन ने इसे ध्वस्त कर दिया ।
कौन है अनुज कुमार सिंह
डुमरिया के बोधिबिगहा के निवासी अनुज कुमार सिंह पूर्व विधान पार्षद है अभी गया शहर में रहकर ठेकेदारी करते हैं। हाल ही में अनुज सिंह ने भाजपा छोड़कर जदयू की सदस्यता ली थी और जहां उन्हें जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। सीएम नीतीश ने जदयू में शामिल कराते हुए उन्हें पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की इमामगंज से जीत सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इमामगंज से जीतनराम मांझी की जीत के बाद नक्सली संगठन ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
