गया के इमामगंज में ग्रामीण बैंक प्रबंधक ने की आत्महत्या, गले में फंदा लगा शव किचन में मिला
मगध लाइव वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गया जिले के इमामगंज प्रखंड के रानीगंज बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक विनय कुमार का शव इमामगंज में बंद कमरे से पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया है। घटना की जानकारी देते हुए सहायक प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि शाखा प्रबंधक विनय कुमार शुक्रवार को ही 10 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन दिया था। बैंक प्रबंधक अपने इमामगंज स्थित घर पर थे। उन्होंने बताया कि फोन के माध्यम से मकान मालिक द्वारा जानकारी दी गई कि शाखा प्रबंधक 11 बजे दिन तक रुम से बाहर नहीं निकले हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस और परिजनों को भी सूचना दी गई। इमामगंज पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण के बाद रूम को खोला। जहां बैंक प्रबंधक के गले में फंदा लगा हुआ था। वे किचन में मृत पड़े थे । पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया है। वहीं, मृतक प्रबंधक के बड़े भाई चंदन कुमार ने मीडिया को बताया है कि उसके भाई काम के प्रेशर में आत्महत्या कर ली है। पुलिस हर बिंदु पर जांच में जुट गई है।