वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया केंद्रीय कारा में मंगलवार की अहले सुबह डीएम व एसएसपी के नेतृत्व में औचक छापेमारी की गई। छापेमारी में जेल के अंदर कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिले। सिटी डीएसपी राजकुमार शाह ने छापेमारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि डीएम अभिषेक सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में सेंट्रल जेल में औचक छापेमारी की गई थी, लेकिन जेल के अंदर किसी तरह के आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिले। छापेमारी में सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार के अलावा जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोरा, उपाधीक्षक रामानुज प्रसाद भी शामिल थे।