मगध लाइव वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल

पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया स्टेशन से आज मेमू गाड़ी संख्या 03212 सुबह 8:30 पटना के लिये खुली। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गया जंक्शन के टिकट बुकिंग काउंटर एवं डेल्हा बुकिंग काउंटर की खोला गया। जहां से साधरण टिकट देने की सुविधा उप्लब्ध कराई कराई गई है। इन बुकिंग काउंटर से आज चली पहली मेमू ट्रेन के 130 यात्रीयों ने साधारण टिकट लिया। जिससे कुल 2715 रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई।
वहीं, दूसरी तरफ वरीय मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक के निर्देश पर मण्डल के राजस्व को बढ़ाने के लिए सघन टिकट जांच अभियान भी चल रहा है। जिसमें रविवार को लगभग 130 केस पकड़े गए। जिससे 54 हजार 355 रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है। मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में रेलवे राजस्व बढ़ाने के लिए वाणिज्य विभग के सभी कर्मचारी अथक प्रयास एवं मेहनत कर रहे हैं। जिसका अपेक्षित परिणाम देखने को मिलेगा।