
जेंटलमैंन कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत परेड सभी को रोमांचित कर दिया
ओटीए गया में स्पेशल कमीशन ऑफिसर 45 के 22 जेंटलमैन कैडेट्स ने अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया। इस अवसर पर जेंटलमैंन कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत परेड सैन्य अधिकारी, गणमान्य लोगों व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं के परिवार के सदस्यों को रोमांचित कर रहा था। इस मौके पर निरीक्षण अधिकारी सह गया ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी के कमांडेंट ले. जनरल सुनील श्रीवास्तव थे। जिनका स्वागत ओटीए गया के डिप्टी कमांडेंट ब्रिगेडियर संदीप मोहला ने किया। निरीक्षण अधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को पुरस्कृत किया।
प्रशिक्षण के दौरान सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु कंपनी गुरेज को प्रतिष्ठित चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर प्रदान किया गया।नए कमीशन प्राप्त अधिकारियों के कंधे पर रैंक हर पासिंग आउट परेड के दौरान उनके माता-पिता और अभिभावक के द्वारा लगाया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण उनके अभिभावक पासिंग आउट परेड में हिस्सा नहीं ले सके। इसलिए उनके कंधों पर सैन्य अधिकारियों ने बैज लगाकर उन्हें देश सेवा के लिए समर्पित किया। परेड को संबोधित करते हुए ओटीए के कमांडेंट सह मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने जेंटलमैन कैडेट्स को उनके बेहतरीन ड्रील प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उनके गौरवपूर्ण भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपका भविष्य निःस्वार्थ और गौरवमयी सेवा से भरा रहे। उन्होने कहा कि सैनिकों को अपने जीवन में सैन्य गुण और सदभाव को आत्मसात करना चाहिए। परेड का समापन कैडेट्स के द्वारा अंतिम पग पर कदम रखकर किया गया। इसके बाद अकादमी के एडजुटेंट द्वारा मुख्य अतिथि और सम्मानित व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति में शपथ ग्रहण कराया गया।
बताते चलें कि गया में ओटीए की स्थापना 18 जुलाई 2011 में हुई है। जिसका आदर्श वाक्य शौर्य, ज्ञान और संकल्प(साहस, ज्ञान एवं संकल्प) के साथ है। यहां टीईएस के प्रशिक्षु 10+2 की स्कूली शिक्षा के बाद अकादमी में प्रवेश पाते हैं और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सशस्त्र सेना का हिस्सा बनते हैं। ओटीए गया में पड़ोसी देशों से भी जेंटलमैन कैडेट कोर्स के लिए आते हैं।