
देश के प्रहरी न सिर्फ देश की सुरक्षा का जिम्मा लिए हुए हैं अपितु कोरोना महामारी के इस वैश्विक संकट में सामाजिक दायित्व भी बखूबी निभा रहे हैं। कुछ ऐसा हीं बानगी पेश किया है गया एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सी आईं एस एफ के अधिकारियों एवं बल सदस्यों ने जब उन्होंने अपने स्वयं के योगदान से गया एयरपोर्ट पर कार्यरत सैनिटेशन वर्कर को बतौर कोरॉना वॉरियर के रूप में पहचान देते हुए उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। सम्मान समारोह एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में आयोजित किया गया जहां इस ठिठुरते सर्दी से निजात पाने हेतु सैनिटेशन वर्कर के बीच में कंबल वितरण किया गया।

समारोह में एयरपोर्ट के निदेशक दिलीप कुमार, सी आईं एस एफ के उप समादेष्टा एवम् मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी बलवंत कुमार सिंह ने कम्बल वितरण करते हुए बताया कि वैश्विक महामारी कॉरोना के दौरान एयरपोर्ट के सैनिटेशन वर्कर के निष्ठापूर्वक एवम् अथक प्रयास को भुलाया नहीं जा सकता जिसके कारण गया एयरपोर्ट की स्वच्छता बनी रही। उप समादेष्टा महोदय ने बताया कि सी आईं एस एफ के बल सदस्यों द्वारा आगे भी समाज के जरूरतमंद लोगो के बीच कंबल वितरण की योजना है जो मानवीय जरूरत को पूरा करने का छोटा सा प्रयास है। समारोह में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी परशुराम सिंह, तनवीर जी, इंडिगो एयरलाइंस के शशि कुमार, सी आईं एस एफ के इन्स्पेक्टर पीयूष कुमार, इन्स्पेक्टर सुधांशु कुमार, महिला उपनिरीक्षक रत्ना कुमारी मुख्य आरक्षक सुरेन्द्र राम सहित सी आईं एस एफ के बल सदस्य उपस्थित थे ।
रिपोर्ट- प्रकाश कुमार