
26 जनवरी गणतंत्र दिवस का झंडोत्तोलन हेतु अनुमंडल प्रशासन की एक आवश्यक बैठक एसडीओ के कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई। जिसमें सभी सरकारी कार्यालयो पर गणतंत्र दिवस का झंडोत्तोलन के लिए समय सारणी का निर्धारण एवं उसकी तैयारी पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि परम्परा के अनुसार एसडीओ आवास पर सुबह आठ बजे टिकारी का प्रथम झंडोत्तोलन होगा। उसके बाद क्रमशः अनुमंडल कार्यालय, बार एसोसिएशन, प्रखंड कार्यालय ,व्यापार मंडल कार्यालय, बाल विकास कार्यालय, अनुमंडलीय अस्पताल, नगर पंचायत, टिकारी थाना परिसर, अवर निबंधन कार्यालय, रेड क्रॉस, पंचानपुर ओपी, विधुत कार्यालय, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय, सिमुआरा महादलित टोला, सोन शिविर आदि अन्य कार्यालय में झंडोत्तोलन होगा।
आयोजित बैठक में सड़क सुरक्षा व दुर्घटना से बचाव के लिए रन फ़ॉर टिकारी में आगामी 27 जनवरी को मिनी मैराथन का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही राज इंटर स्कूल में जागरूकता को लेकर आम गोष्ठी का आयोजन करने, सड़क दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति के स्वजनों से उनकी व्यथा जानने आदि कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। मिनी मैराथन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी। जिसके बाद आयोजन की तैयारी में लगने वाली सामग्री बैनर, साउंड, स्टेज की व्यवस्था की जिम्मेवारी टिकारी बीडीओ वेद प्रकाश एवं नपं कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा को सौंपी गई। जबकि टिकारी थानाध्यक्ष को मैराथन दौड़ के समय की ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी सौपी गयी। एसडीओ करिश्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस रौशन कुमार, डीएसपी नागेन्द्र सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा, अवर निबन्धन पदाधिकारी, सीओ आनन्द प्रकाश राम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन ,टिकारी संवाददाता