वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गुरुवार को गया जंक्शन पर रेल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग के दौरान गंगा-सतलज एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी गाड़ी संख्या -03307 अप गंगा सतलज एक्सप्रेस के साधारण कोच संख्या -D-2, बर्थसंख्या -95 पर बैठे यात्री विनोद कुमार ,उम्र- 38 बर्ष , पिता- कवल धारी राम सा0-भोजापुर , थाना-मरदह जिला- गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के पास से सफारी नीला ट्रॉली बैग में रहे 27 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। जिसमें(1)Tropicana xxx mature white rum-04 बोतल ( 2)old smuggler mature xxx rum-09 बोतल 3) Contessa xxxrum-07 बोतल ( 4)old monk xxx rum-07 बोतल, प्रत्येक की धारिता- 750ml (पंजाब राज्य) से निर्मित है। जिसे बरामद कर इस संदर्भ में यात्री के विरुद्ध कांड संख्या -100/20, दिनांक-03.12.2020, धारा -30 क)बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।